हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मैडोना को निजी तौर पर योग की शिक्षा देने से योग गुरू विक्रम चौधरी ने इंकार कर दिया। मैडोना की योजना थी कि वह योग गुरू विक्रम चौधरी को भारी कीमत देकर खरीद लेगी, लेकिन उसके इस सपने पर उस समय पानी फिर गया जब भारतीय करोडपति ने उन्हें साफ तौर पर कह दिया कि उसे बाकी सभी लोगों की तरह सामूहिक योग कक्षा में शामिल होना होगा। मैडोना ने हाल ही में अपने फिटनेस प्रशिक्षक ट्रेसी एंड्रसन को छोडा है।
उसने कहा कि वह फिटनेस का कोई और तरीका आजमाना चाहती हैं। चौधरी ने कहा मैडोना मेरे पास आई और निजी कक्षा के लिए कहा। मैंने मना कर दिया। मैंने कहा, यदि आप मुझसे सीखना चाहती है तो आपको मेरी कक्षाओं में आना पडेगा। अपने अहम को पीछे छोडना पडेगा। यदि आप उनसे असहमति रखते है तो आपको तत्काल काली सूची में डाल दिया जाता हैं। योग गुरू ने कहा कि उनसे योग सीख रहे जार्ज क्लूनी, जेसिका सिम्पसन और जिम कैरी जैसे कई सिलेब्रिटी को उनके सीखाने के तौर तरीकों से कोई आपत्ति नहीं हैं।
Friday, October 30, 2009
योग गुरू ने मैडोना को योग की शिक्षा देने से किया इंकार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment